“डफली वाले” के नाम से मशहुर सीने अभिनेता ऋषि कपृर के निधन से कला जगत मर्माहत है। सदाबहार हीरो के रूप में चर्चित रहे ऋषि कपूर के निधन से कला प्रेमियों में निराशा है। एक तो कोरोना का कहन, लॉकडाउन की बंदिशें, इस बीच अपने चहेते सितारे के निधन की खबर से उनके फैंस में उदासी छा गई है। सभी उनके निधन से मर्माहत हैं। भारतीय फिल्म जगत के पहले शो मैन राजकपूर के पुत्र ऋषि कपूर ने अपनी अदाकारी से कई पीढि़यों का मनोरंजन किया। उम्र के आखिरी पड़ाव में भी वे अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रहे। हाल में भी उनकी कई फिल्में रीलीज हुई जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद किया।
ऋषि और नीतू ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग के वक्त ही उनका प्यार परवान चढ़ा था. स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. ऋषि के अंतिम संस्कार के वक्त श्मशान घाट में सिर्फ 25 लोग मौजूद थे. श्मशान घाट से कपूर खानदान की तस्वीरें सामने आई हैं.