बॉलीवुड के लिए यह साल बेहद ही दुख भरा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के दो बेहतरीन एक्टर्स ऋषि कपूर और इरफान खान निधन अप्रैल महीने में हुआ था। फिलहाल बॉलीवुड इन दोनों अभिनेताओं के जाने से उभर ही रहा था की अब एक और दुख खबर सामने आ गयी। बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद खान के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया।
संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया, “साजिद-वाजिद फेम के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। अल्लाह परिवार को ताकत दे। आप बहुत जल्दी चले गए यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। मैं हैरान हूं और टूट गया हूं।”
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, “बहुत बुरी खबर, वाजिद खान भाई के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी। हमेशा मुस्कुराता, बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। तुम मेरी सोच एवं प्रार्थना में हो।”