राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से सलाह-मशविरा के बाद संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद से श्रीमती हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से सलाह-मशविरा के बाद निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को उनके मौजूदा विभागों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए।