इस अभियान को एक नारा दिया “हम सब का एक ही नारा अश्लीलता मुक्त हो फेसबुक हमारा”।
पंकज पंथ का कहना है कि यह जो गंदी वीडियो फेसबुक में डाली जाती है यह वीडियो हमारे रिश्तों को लेकर बनाई जाती है जैसे कि चाची, मामी, मौसी, बहन, स्कूल टीचर, योगा टीचर और हमारी भारतीय संस्कृति और हमारी भावनाओं के अनुसार ससुर और सास का रिश्ता मां बाप तरह होता है ऐसे रिश्तों के ऊपर भी इन्होंने गंदी वीडियो बनाकर हमारी संस्कृतिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।
पंकज पंथ ने आगे कहा कि फेसबुक एक पब्लिक प्लेटफार्म है जहां पर ऐसे वीडियो बनाकर डालना दंडनीय अपराध है और साथ ही यह लोगों की मानसिकता में हवस भर रहा है जिस वजह से फेसबुक इंटर्नल रेपिस्ट को पैदा कर रहा है। ऐसे छोटे एडल्ट वीडियो को सेंसरबोर्ड भी पास नहीं करता तो फेसबुक को किसने अधिकार दिया ऐसे वीडियो अपलोड करवाने का और यह जो प्रेंक वीडियो बनाते हैं और इनमें जो गलत भाषा का उपयोग किया जाता है जो कि सरासर गलत है।
पंकज पंथ का कहना है कि यह अभियान इन सब चीजों और इस तरीक़े के सिस्टम पर रोक लगाने के लिए बना है।
पंकज पंथ ने सभी से अनुरोध किया है कि इस अभियान से जुड़े तथा इसमें अपना सहयोग करें।