- इस समय उपभोक्ता 5000 से ज्यादा कारों में से अपनी मनपसंद कार चुन सकते है, निकट भविष्य में इन कारों की संख्या को 10 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है
- 7 दिनों में बिना कोई सवाल पूछे मनी बैक गारंटी
- 6 महीने की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और पूरे देश भर में आरएसए
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इनेबल्ड कारों की सिफारिश और प्राइसिंग इंजन
नई दिल्ली, 15 जुलाई, 2021 : भारत की प्रमुख ऑटो-टेक कंपनी कारदेखोग्रुप ने प्रि-ओन्ड कारों की ऑनलाइन रिटेलिंग सर्विस लॉन्च की है, जिससे ग्राहकों को ऑनलाइन कारों की खरीद में कोई परेशानी नहीं होगी। यह नई सर्विस उपभोक्ताओं को शुरू से लेकर अंत तक एआई और एमएल संचालित डिजिटल कार डिस्कवरी की पेशकश करती है और उन्हें खरीदारी का बेहतरीन अनुभव उपलब्ध कराती है।
उपभोक्ता अब अपने मनपसंद निर्माता, मॉडल, वैरिएंट्स, निर्माण के वर्ष के आधार पर अपनी पसंदीदा कारों की खोज कर सकते हैं। वह यह भी पता लगा सकते हैं कि कार कितने किमी चली। इसके अलावा वह अपनी मनपसंद कार का बजट भी कार देखो प्लेटफॉर्म पर केवल एक बटन की क्लिक से देख सकते हैं।
कारदेखो 7 दिनों तक “बिना कोई सवाल पूछे” मनी बैक गारंटी का ऑफर भी दे रहा है, जहां उपभोक्ता खरीदी गई कारों को सात दिन तक टेस्ट कर सकते हैं और संतुष्ट न होने पर 100 फीसदी रिफंड हासिल कर सकते हैं। कारदेखो 6 महीने की पूरी काम्प्रीहेंसिव वारंटी प्रदान करता है। इसके साथ ही पूरे भारत में कहीं भी सड़क पर कार खराब होने की स्थिति में रोड साइड असिस्टेंस (आरएसए) देता है। आरसी के ट्रांसफर का कार देखो में पूरा ध्यान रखा गया है। कार की खरीद के साथ ही इसका मुफ्त इंश्योरेंस भी कराया जाता है। अभी तक यूज्ड कारों की खरीद-बिक्री में उपभोक्ताओं को होने वाले इस तरह के लाभ सुने नहीं गए थे।
मौजूदा समय में यह सर्विस दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, आगरा लखनऊ और कानपुर में मिल रही है। जल्द ही इस सर्विस का विस्तार दूसरे शहरों में भी किया जाएगा।
कार देखो ग्रुप के सीईओ और सहसंस्थापक श्री अमित जैन ने कहा, “महामारी के प्रकोप की शुरुआत से ही हम उपभोक्ताओं द्वारा कहीं भी आने-जाने के लिए व्यक्तिगत साधन होने के ट्रेंड में स्पष्ट बदलाव देख रहे हैं। इस स्थिति में यूज्ड कारों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। चूंकि अब बड़े पैमाने पर तकनीक को अपनाया गया है और ज्यादातर ट्रांजैक्शन ऑनलाइन हो रहे हैं। उपभोक्ता अब कहीं भी आने-जाने में आसानी के साथ सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। हमने यूज्ड हैंड कारों की खरीद के लिए शुद्ध रूप से पहला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जहां से खरीदारी करने पर यूजर्स को उसी तरह आसानी का अहसास होता है, जिस तरह से नियमित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से अपनी पसंद की चीजें खरीदते समय उसे अनुभव होता है। कारदेखो के प्लेटफॉर्म पर बेची गई कारों को 217 प्वाइंट्स कड़े क्वॉलिटी चेक्स से गुजरना पड़ता है, जिससे हम यह सुनिश्चित करते हैं कि ये कारें उपभोक्ताओं को बेहतरीन परफॉर्मेंस दें।”
कारों की रिटेल में खरीद के इस ऑफर को डेटा साइंस, एआई और एमएल इनेबल्ड टेक्नोलॉजीज का समर्थन प्राप्त है। इसे उपभोक्ताओं को पूरी तरह ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। उपभोक्ता 217 पॉइंस की विस्तृत इंस्पेक्शन रिपोर्ट को दुनिया भर में किसी भी जगह से केवल एक क्लिक पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता कार की एचडी तस्वीरों को 360 डिग्री तक जूम कर देख सकते हैं। इससे उपभोक्ता कार की हालत की बारीक से बारीक जांच कर समझदारी से भरा फैसला ले सकते हैं।
उपभोक्ता कारदेखो द्वारा कार में कराए गए उच्च गुणवत्ता के रिफर्बिशमेंट काम की विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। कंपनी की निखारी और संवारी गई बेहतरीन टेक्नोलॉजी से मोबाइल और लैपटॉप पर कहीं भी, कभी भी कार की खरीद कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को करीब-करीब उसी अनुभव का अहसास होगा, जैसे कि वह कार की खरीदारी किसी शोरूम से कर रहे हैं।
एक बार कार चुन लेने के बाद उपभोक्ता कार की खरीद का सारा सफर ऑनलाइन कर सकते हैं। कस्टमर खरीदी गई कारों का होम डिलिवरी के लिए भी चयन कर सकते हैं। अगर वह चाहें तो कार देखो के कई डिलिवरी सेंटर्स में से किसी एक में जाकर अपनी पसंद की कार को ड्राइव कर ला सकते हैं। इसके अलावा किसी कस्टमर को यूज्ड कारों को खरीदने के लिए लोन की जरूरत होती है तो लोन लेने का पूरा सफर कार देखो के प्लेटफॉर्म पर ही काफी तेज रफ्तार और बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकता है।
कार बेचने और खरीदने के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन प्रोवाइडर होने के नाते कारदेखो ने अपने ग्राहकों के सामने बेहतरीन कार देने के मामले में अपनी विशेषज्ञता साबित कर दी है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कारों की बिक्री के मामले में हाई-क्वॉलिटी स्टैंडर्ड तय किए हैं। लाखों डेटा पॉइंट्स के आधार पर कार खरीदने का पैटर्न तय करने के लिए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल कर रही है। कस्टमर को जिस तरीके की कारों की तलाश होती है, कारदेखो प्लेटफॉर्म उसी मॉडल की कारों की चयन की भविष्यवाणी करता है। कारदेखो पर आने वाले हर व्यक्ति के व्यवहार के आधार पर यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं की जरूरत, पसंद और प्राथमिकता का ध्यान रखते हुए उपभोक्ता के लिए अपनी ओर से सबसे बेहतरीन कारों की सिफारिश करता है। इसके बाद एआई कार प्राइसिंग इंजन चुनी गई कार का उचित और बेहतरीन मूल्य निर्धारित करती है। यह सब कवायद यह सुनिश्चित करने के लिए की जाती है कि कस्टमर अपने घर न सिर्फ सस्ती कार ले जाएं, बल्कि वह अपने लिए बेस्ट कारों का चयन कर सके और उन्हें अपने खर्च किए गए पैसे की कीमत वसूल हो सके।
कारदेखो ग्रुप के विषय में
कारदेखो ग्रुप का मुख्यालय जयपुर में है। इसकी स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी ने अपनी मौजूदगी भारत और दक्षिण पूर्व एशिय़ा में दर्ज कराई है। इस समय यह ग्रुप कई प्रमुख भारतीय ऑटो पोर्टल्स का संचालन कर रहा है, जिनमें CarDekho.com, Gaadi.com, ZigWheels.com, BikeDekho.com, PowerDrift.com, आदि कई मशहूर भारतीय पोर्टल शामिल हैं। 70 से ज्यादा स्टोर्स के साथ कारदेखोगाड़ी स्टोर्स एक ऐसा वन स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है, जहाँ कस्टमर्स अपनी प्रयुक्त (प्री-ओन्ड) कारों की बिक्री कर सकते हैं,वहीं कारदेखोगाड़ी ट्रस्ट मार्क स्टोर्स से कस्टमर्स एक ही जगह से प्री-ओन्ड कार खरीद सकते हैं। भारत में इस ग्रुप की पहचान सबसे बड़े ऑटोमोटिव विडियो कंटेंट प्लेयर के रूप में दर्ज है। कंपनी के वीडियो कॉन्टेंट को यू ट्यूब पर 4 मिलियन से ज्यादा घंटों तक देखा गया है। कंपनी को उपभोक्ताओं के बीच सबसे बड़ा डिजिटल डेस्टिनेशन माना जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर हर महीने 55 मिलियन विजिटर्स विजिट करते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा ऑटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। 2016 में कंपनी ने इंडोनेशिया में अपनी मौजूदगी का विस्तार ओटीओ के ब्रांड नाम से किया था, जो देश की नंबर 1 ऑटो साइट बन गई है। कंपनी ने हाल ही में फिलीपींस में कारमुडी के संचालन का अधिग्रहण किया है। इस तरह कंपनी ने दो दक्षिण एशियाई देशों में अपना विस्तार किया है। कारदेखो को निवेशकों के विशाल समूह से फंडिंग हासिल होती है। इसमें सिकोइया इंडिया, हिलहाउस कैपिटल, पिंग एन, सनली हाउस, कैपिटल जी (पूर्ववर्ती गूगल कैपिटल) , एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, टाइम्स इंटरनेट, ट्रिफैक्टा, रतन टाटा, टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड, क्रिएटिफ मीडिया कार्य और देन्त्सू शामिल है।