कलर्स ‘बिग बॉस’ के इस बेहतरीन सीजन में कई चौंकाने वाली ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्रीज हुई हैं, लेकिन अब सारे ट्विस्ट का बाप आने वाला है। घर के दरवाजे ‘बिग बॉस’ की तीन भूतपूर्व कंटेस्टेन्ट्स रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचर्जी और राखी सावंत के लिये खुलने जा रहे हैं, जो इस शो में ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्रीज के तौर पर धमाकेदार वापसी करेंगी। इस शो के पिछले सीजनों में रश्मि और देवोलीना बेहतरीन कॉम्पीटिटर्स रहीं थीं, लेकिन वे टाइटल नहीं जीत सकीं। इस बार वे किसी भी तरह से इस गेम को जीतने के लिये आ रही हैं।
दूसरी ओर, बी-टाउन की अल्टिमेट एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत लगातार इस शो का हिस्सा रही हैं, लेकिन इस बार वे टाइटल जीतने की ज्यादा इच्छा के साथ वापसी कर रही हैं। हालांकि वे अकेली नहीं होंगी, बल्कि एक मिस्ट्री मैन उनके साथ होगा, जो और कोई नहीं, उनके पति हैं! राखी ने अब तक अपने पति की पहचान को गुप्त रखा था। और अब ‘बिग बॉस’ के साथ उन्हें पहली बार टीवी पर लाने का फैसला किया है! रश्मि, देवोलीना और राखी ने इस शो में अपनी वापसी के बारे में कुछ आलोचनाओं के साथ जानकारी दी है।
अपनी रि-एंट्री पर अपने विचार रखते हुए रश्मि ने कहा, “बिग बॉस मेरी जिन्दगी का अद्भुत सफर रहा है और मैं इसमें वापसी करना अपनी अच्छी किस्मत मानती हूँ। इस साल मैं ज्यादा आत्मविश्वास और तैयारी के साथ जाऊंगी और उसका पूरा फायदा उठाऊंगी। पिछली बार मैंने कई महत्वपूर्ण सबक सीखे थे और मैं पुरानी गलतियों को दोहराना नहीं चाहती। केवल मजबूत दिमाग वाले लोग इस गेम में टिके रह सकते हैं और इस बार ‘बिग बॉस’ को जीतने की मेरी लगन पहले से ज्यादा पक्की है! मेरा रास्ता काटने वाले सावधान रहें!’’
अपनी वापसी पर देवोलीना ने कहा, “मैं बहुत ज्यादा रोमांच महसूस कर रही हूँ, क्योंकि घर में एक कंटेस्टेन्ट के तौर पर मेरी वापसी हो रही है। यह सीजन ज्यादा खास है, क्योंकि कंटेस्टेन्ट्स के रास्ते में कई चुनौतियाँ आ चुकी हैं और मैं चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार हूँ। बिग बॉस ने मुझे बेहतरीन मौके दिये हैं और इस बार मैं गेम को जीतने का पक्का इरादा रखती हूँ। मेरे रास्ते में कोई भी चुनौती आए, इस बार मैं पूरा मुकाबला करूंगी। बस, जंग शुरू होने दो!’’
अपने पति के साथ ‘बिग बॉस’ पर अपनी वापसी के बारे में राखी ने कहा, “बिग बॉस एंटरटेनमेंट का अल्टिमेट बैटलफील्ड है और मैं अल्टिमेट फाइटर हूँ! ‘बिग बॉस’ के साथ मेरा रिश्ता अलग मायने रखता है और मुझे इस शो से कोई दूर नहीं रख सकता। मैं आ गई हूँ, अब बाज़ी पलटेगी! सारे कंटेस्टेन्ट्स के लिये मेरा मैसेज है: मस्ती का टाइम खत्म! राखी सावंत अपने किसी स्पेशल के साथ इस शो को जीतने आ रही है। हममें से किसी को भी चैलेंज करने वाला मेरे गुस्से का सामना करेगा! मैं आ रही हूँ बिग बॉस!’’
देखते रहिये ‘बिग बॉस’, प्रजेंटेड बाय ट्रेसेमी, पावर्ड बाय नॉर एवं डाबर दंतरक्षक, ब्यूटी पार्टनर ‘लोटस व्हाइट ग्लो’ और न्यूट्रीशन पार्टनर ‘नरिश’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10.30 बजे और शनिवार से रविवार,रात 9.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर!