भूषण कुमार द्वारा निर्मित ‘धोखा – राउंड डी कॉर्नर’ ने अपने ट्रेलर रिलीज के साथ पहले ही लोगों में काफी दिलचस्पी पैदा कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया हैं। खुशाली कुमार, आर माधवन, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना स्टारर यह एक मल्टी -पर्स्पेक्टिव थ्रिलर है जो आपको आखिर तक गेस करने के लिए मजबूर कर देगी। और अब जबकि ये फिल्म धीरे धीरे अपनी रिलीज के करीब पहुंच रही है तो फिल्म की टीम भी इसके प्रमोशन में जोर शोर से लगी हुई है। हाल में फिल्म की कास्ट वडोदरा पहुंची पारुल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करने के लिए। यहां उन्होंने लवली ऑडियंस के साथ फिल्म का ट्रेलर और रीसेन्ली लॉन्च हुआ गाना ‘मेरे दिल गए जा’ देखा। इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसके फिल्म की कास्ट को सरप्राइज कर दिया। दरअसल यहां स्टूडेंट्स ने खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना के लिए उनकी फिल्म के पेपी और वाइब्रेंट रेट्रो ट्रैक मेरे दिल गाए जा पर एक अच्छी तरह से कोरियोग्राफ की हुई कामल की डांस परफॉर्मेंस तैयार की थी और जिसे देख सभी का दिल खुश हो गया।
इसके बाद छात्रों ने सभी कलाकारों का ऑडिटोरियम में स्वागत किया जहाँ पर उनके प्रसंशको की तादात देखने लायक थी, सारे कलाकार स्टेज की ओर बढ़े और वहां पर मौजूद छात्रों के साथ उन्होंने खूब हंसी मज़ाक और , सवाल जवाब किये। छात्र तो इस मोमेंट को एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहे थे और उनकी इस ख़ुशी ने सारे कलाकारों के चेहरों पर मुस्कराहट ला दी थी। वहां पर मौजूद प्रसंशको ने उपहार के रूप में खुशाली कुमार , दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना फ्रेम्स दिए जिसमे उनके पसंदीदा कलाकारों की तस्वीर थी। इस मौके पर वहां पर मौजूद इन कलाकारों की तिकड़ी ने डांसर को स्टेज पर इन्वाइट किया और वे उनके साथ खूब थिरके। छात्रों के प्यार और देख कलाकार अभिभूत हो गए। और कहने की जरूरत नहीं है कि धोखा – राउंड डी कॉर्नर निश्चित रूप से 2022 की एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है!
भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, खुशाली कुमार, आर माधवन, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना अभिनीत ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ 23 सितंबर, 2022 को रिलीज़ की जाएगी । यह सस्पेंस ड्रामा फिल्म एक शहरी जोड़े के जीवन में एक दिन पर आधारित है। इसके प्रत्येक किरदार में आपको ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे। ट्विस्ट और टर्न के साथ यह फिल्म आपको अप्रत्याशित यात्रा पर ले जाती है।