गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में भारी जनसमर्थन मिलने के बाद 13 दिसंबर मंगलवार की सुबह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया .
मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने सीमंधर स्वामी की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने दादा भगवान की पूजा-अर्चना भी की जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।
पूजन-अर्चना के इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के साथ राज्य मंत्रिमंडल के नवनियुक्त मंत्री भी शामिल हुए.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘साहुजन हिताय सहज सुखाय’ की भावना तथा ‘सौनो साथ, सौनो विकास, सौनो विश्वास, सौनो प्रयास’ के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र के नेतृत्व में समस्त राज्य मंत्रिमण्डल पटेल ने अपना-अपना प्रभार ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिमंडल के सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं और यह भी भावना व्यक्त की कि राज्य के निरंतर विकास में उनका योगदान बना रहेगा.