बादशाह आए बॉलिवुड पर छाए जी हाँ दोस्तों बीते दिनों शाहरूख खान ने ४ साल बाद बड़े पर्दे पर पठान फिल्म से वापसी की। आते ही पठान फिल्म ने बंपर कमाई का रिकॉर्ड बना शुरू कर दिया। ओपनिंग डे पर ही 57 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई करके पठान ने केजीएफ और बाहुबली के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उसके साथ ही पठान पूरे इंडिया की ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई।
६ दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 625 से 635 करोड़ ग्रोस की कमाई की है, वहीं सिर्फ इंडिया में सारी भाषाओं में कुल 327.25 329.25 करोड़ नेट की कमाई की है और उसी के साथ पठान बॉलिवुड और इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी हैं । फिल्म रिलीज़ से पहले जगह-जगह लोग इसको बॉयकॉट करने की बात कर रहे थे लेकिन रिलीज़ होने
के बाद हर तरफ़ इस फ़िल्म में दीपिका , शाहरूख और जॉन की ऐक्टिंग की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।