ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा शक्ति के साथ अत्यधिक जिम्मेदारी भी जुड़ जाती है और यदि वह ताकत गलत हाथों में पड़ जाये, तो जैसा कि हम जानते हैं पूरी दुनिया की किस्मत दांव पर लग जाती है। कलर्स का नया शो ‘बेकाबू’ इसी धारणा पर आधारित है। इसमें दो रहस्यमयी लोगों की कहानी दिखाई जायेगी, जो मल्टीवर्स पर शासन करने और उसकी सुरक्षा करने के लिये सदियों से एक-दूसरे से युद्ध करते आ रहे हैं। टेलीविजन पर फैंटेसी फिक्शन में धाक जमाने के बाद, मनोरंजन जगत के दो सबसे बड़े महारथी, कलर्स एवं बालाजी टेलीफिल्म्स ने एक बार फिर से एक नये शो के लिये साझेदारी की है, जिसमें दैवीय और शैतानी शक्तियों के बीच भीषण युद्ध को दिखाया जायेगा। ‘बेकाबू’ एक फैंटेसी ड्रामा है, जिसमें शालीन भनोट,
ईशा सिंह और मोनालिसा क्रमश : राक्षस, परी और एक खलनायिका का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इस शो में परी और राक्षस की कहानी दिखाई जायेगी, जो संभवत: सृष्टि के प्रारंभ से ही एक-दूसरे के परम शत्रु हैं, लेकिन इस शो में वे अनापेक्षित रूप से एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। इस शो में ज़ैन ईमाम और शिवांगी जोशी भी प्रमुख किरदारों को निभाते नजर आयेंगे। बेहतरीन वीएफएक्स से भरपूर और एकता कपूर के ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ द्वारा निर्मित ‘बेकाबू’ का प्रीमियर 18 मार्च को होगा और इसका प्रसारण हर शनिवार एवं रविवार को रात 9:00 बजे सिर्फ कलर्स पर किया जायेगा।