नई दिल्ली – 10 फरवरी, 2020 – आज, बिल और मेलिंडा गेट्स जारी कर रहे हैं साल 2020 वार्षिक पत्र – जिसका विषय है ‘‘लक्ष्य पाने के लिए हम इतनी ज्यादा मेहनत क्योंकरते हैं: एक नज़र हमारे फाउंडेशन के पहले दो दशकों पर’’। इस चिट्ठी में बिल और मेलिंडा इस बात पर चिंतन करेंगे कि पिछले दो दशकों में उन्होंने क्या सीखा और इस दौरानदुनिया और उनके काम में किस तरह से बदलाव आया है।
बिल और मेलिंडा का यह पत्र उस सलाह से प्रेरित है जो कि वॉरेन बफेट ने उन्हें दी थी। ‘’लक्ष्य पाने के लिए पूरा ज़ोर लगाओ’। अपनी पूरी ताकत और संसाधन के साथ उस चीज़ परदांव लगाओ जो ज़िंदगियां बचाने और सुधारने की क्षमता है रखती है।
बिल और मेलिंडा गेट्स लिखते हैं कि ‘‘हर व्यक्ति को स्वस्थ्य और उत्पादक जीवन जीने का अधिकार है। यही बात हमारे फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कामों का आधार भी है। 20 साल बाद जबकि ज्यादातर चीज़ें बदल चुकी हैं। लेकिन हमारा मूलमंत्र अब भी यही है।’’
इस पत्र में बिल और मेलिंडा ये भी बताते हैं कि क्यों उनका ऐसा सोचना है कि वैश्विक स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाए गए खतरों ने पूरी दुनिया के लिए भविष्य मेंतरक्की का रास्ता साफ किया है। साथ ही, वे दो ऐसे मुद्दों की भी बात करते हैं जो अब उनकी वरीयता सूचि में शामिल हैं– पहला जलवायु संकट और दूसरा लैंगिक समानता – पत्र मेंबिल और मेलिंडा ने ये भी बताया है कि किस तरह से अगले 20 सालों में इन मुद्दों पर काम किया जाएगा।
बिल और मेलिंडा गेट्स लिखते है कि “इस बात में कोई शक नहीं कि इस नये दशक की शुरुआत, पूरी दुनिया में ज़बरदस्त अशांति (बेचैनी) और अनिश्चितता के बीच हुई है। लेकिनइस चुनौतीपूर्ण दौर में भी, खासकर जैसा कि मौजूदा समय है– हम समर्थकों, रिसर्चर्स, सरकारी अधिकारियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स समेत उन तमाम लोगों की सहायता को प्रतिबद्ध हैं,जो कि ज्यादा से ज्यादा जगहों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्वस्थ्य और उत्पादक जीवन जीने में मदद कर रहे हैं”।
इसमें वो लोग भी शामिल हैं जो कोरोना वायरस के हमले को रोकने के लिए दिन–रात काम कर रहे हैं। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने 5 फरवरी को इस वायरस के शिकार लोगोंकी पहचान, उन्हें अन्य लोगों से अलग रखने और उनके इलाज की कोशिशों को मज़बूती प्रदान करने के लिए $100 मिलियन डॉलर तक की आर्थिक मदद जारी करने की घोषणा कीहै। इस धनराशि का इस्तेमाल सब–सहारा अफ्रीका और दक्षिण में जोखिम के साये में जी रही जनसंख्या की सुरक्षा करने और वैक्सीन, दवाओं एवं डायग्नोस्टिक्स के विकास में तेजीलाने के लिए भी किया जाएगा। बिल और मेलिंडा लगातार इस वायरस के प्रकोप पर करीब से नज़र बनाए हुए हैं और इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए दुनिया भर की कोशिशोंमें अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पूरा पत्र पढ़ने के लिए www.gatesletter.com पर विज़िट करें