कॉन्क्रीऐट ग्रुप द्वारा आज शाम ४.३० बजे एक अत्यंत ज़रूरी और उपयोगी विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया है, जिसमे मुख्य वक्ता बिज़नेस कोच और लिखक असलम चारणीया होंगे | यह कार्यकर्म के अंतर्गत लोकडाउन के बाद के बिज़नेस और उसके इफेक्ट के बारे में जानकारी तथा इससे बहार कैसे निकलेंगे इस के बारेमे ज़रूरी टिप्स भी दी जाएगी
यह वेबिनार निशुल्क है जिसमे यह लिंक को क्लिक कर के जुड़ा जा सकता है : http://shorturl.at/eCDEX
इस इवेंटके पार्टनर है फॉर्चून ड्रीमकोन, डिजिटल पार्टनर ब्रांड पापा और मिडिया पार्टनर नवजीवन टाइम्स है, यह कार्यक्रमके सहयोगी इंफीनियर्स असोसिएशन ऑफ़ वापी , स्त्रीत्व – महिला औंट्राप्रेन्योर क्लब, हार्ट ऑफ़ लिटरेचर, लायंस क्लब अहमदाबाद एक्सलेंस और स्टार्टअप वापी है | इस इवेंट के आयोजक कॉन्क्रीऐट – के ई इंफ़्रा ग्रुप है जो दमन में स्थित है |