पाकिस्तान के नापाक कारनामों का भंडाफोड़ समय-समय पर होता रहता है. लेकिन इसके बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. हाल ही में भारत में पाक के दो अफसरों को जासूसी करते हुए धर दबोचा गया है. इन दोनों पाकिस्तानी उच्चायोग के अफसरों को भारत की तरफ से पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया गया है. साथ ही इन दोनों अफसरों को 24 घंटे यानी आज तक भारत छोड़कर वापस पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया है.
जानकारी के मूताबिक, पाकिस्तान हाई कमीशन के दोनों अधिकारी भारतीय सेना के लोअर ग्रेड के कुछ जवानों के घर तक में घुसपैठ कर चुके थे, ताकि उन्हें ट्रैप में लेकर अपने मिशन तक पहुंचा जा सके.
पाकिस्तानी जासूस की बातचीत
आबिद- हैलो…ये बताइये आप 1705 आरपीएम में तो नहीं रहे कहीं (आर्मी की किसी यूनिट के बारे में पूछ रहा है)
आर्मी पर्सनल- नहीं सर ये मेरा पहला यूनिट है…
आबिद- मेरा फोन खराब हो गया था तो नया लिया, मेरा एक फ्रेंड था तो मुझे लगा वो आप हो…चलो कोई नहीं…
आबिद- आप 326 यूनिट में हो ना दिल्ली में…
आर्मी पर्सनल- जी जी मेरा पहला यूनिट है…
आबिद- मेरी भी पोस्टिंग 106 में दिल्ली में है लेकिन फैमिली नोएडा में रखी हुई है तो उधर ही चला जाता हूं…
आबिद- मेरा फ्रेंड था राय…वो वेस्ट बंगाल में तैनात था मुझे लगा वो आप ही हो…
आर्मी पर्सनल- नहीं, नहीं…
आबिद- चलो कोई नहीं मेरा नंबर सेव कर लो…कोई दिक्कत हो तो बताना…
आबिद- वॉट्सऐप नंबर नहीं है..
आर्मी पर्सनल- नहीं वॉट्सऐप की परमिशन नहीं है यूनिट में..
आबिद- हमें तो वॉट्सऐप अलाउ है…
आबिद- कोई नहीं छुपछुपकर रख लो, छुपाकर तो चलाया जा सकता है….चलिए कभी बाहर मुलाकात होती है…