• About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact
Gujarat Patrika
  • राष्ट्रीय
  • आंतरराष्ट्रीय
  • राजनीती
  • टेक्नोलॉजी
  • बिज़नेस
  • खेल जगत
  • मनोरंजन
  • कला साहित्य
  • स्वास्थ्य एवं फिटनेस
  • विशेष
No Result
View All Result
  • राष्ट्रीय
  • आंतरराष्ट्रीय
  • राजनीती
  • टेक्नोलॉजी
  • बिज़नेस
  • खेल जगत
  • मनोरंजन
  • कला साहित्य
  • स्वास्थ्य एवं फिटनेस
  • विशेष
No Result
View All Result
GUJARAT PATRIKA
No Result
View All Result

वास ही वासना है

शिल्पा शाह प्रिन्सिपाल, एचकेबीबीए कॉलेज

Gujarat Patrika by Gujarat Patrika
June 20, 2020
in कला साहित्य, धर्म, हिंदी समाचार
Reading Time: 1 min read
A A
0
वास ही वासना है
ADVERTISEMENT

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने वासना शब्द नहीं सुना हो, क्योंकि जीवन या सांसारिक माया के पूरे खेल के पीछे एकमात्र निर्देशक जो मनुष्य को जीवनभर नचाता है वो वास्तव में वासना ही तो है। इसके अलावा, मोक्ष केवलज्ञान या संपूर्ण आध्यात्मिकता का एकमात्र केंद्र वासनानाश है। इस प्रकार हम अनादि काल से जानते हैं कि सजीव प्राणियों के अस्तित्व के पीछे वासना की बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका है। तो यह समझना आवश्यक है कि वासना किसे कहते हैं? इसके कार्य क्या है? इसकी पहचान कैसे की जाती है? इसके प्रकार क्या हैं? और इससे छुटकारा पाने के क्या तरीके हैं? तो चलिए आज विस्तार से वासना का परिचय प्राप्त करते हैं क्योंकि बिना परिचय के समस्या का समाधान हो नहीं शकता।

गुलाब-मोगरा जैसे फूल किसी जगह पर रखे जाये और लंबे समय तक वहां रहे उसके बाद वहां से हटाने पर भी इसकी गंध बनी रहती है, वेसे ही प्याज या लहसुन का पेस्ट एक बोतल में भर दिया जाये, इस्तेमाल होने के बाद खाली कर दिया जाये फिर भी लंबे समय उसकी गंध रहती है, साफ करने के बावजूद गंध कुछ समय तक दूर नहीं होती, ऐसे ही हिंग की डिब्बी में जब आप कुछ और भरने के लिए उसको खोलते हैं, तो इसकी गंध आपको याद दिलाती है कि हिंग पहले इस बोतल में मौजूद थी। हमने अचार के मामले में भी ऐसा ही महसूस किया होगा, यह वास या गंध और कुछ नहीं, वासना है। अनादिकाल से, विभिन्न योनियों या शरीरों के माध्यम से जीवों के कर्म और भावनाएं (इच्छाएं) संस्कार (वास) से गुजरती हैं और ऐसे संस्कारयुक्त कार्य कुछ और नहीं बल्कि जीव की वासनाएं हैं, जो जल्दी इसका पीछा नहीं छोड़ती हैं।

अब हम समझते हैं कि इस वासना का कार्य क्या है? हम सभी जानते हैं कि आत्मा अमर है, इसका विनाश संभव नहीं, इसलिए जब आत्मा शरीर छोड़ती है तो पूर्वजन्म की वासना इसके साथ जाती है। शास्त्र कहते हैं कि जैसे हम पुराने घर से नए घर में जाने पर बहुत सी पुरानी चीजों को अपने साथ ले जाते हैं वैसे ही व्यक्ति अपनी कई वासनाऐ अपने साथ ले जाते है। शास्त्रों के अनुसार, मृत्यु के बाद तीन चीजें आत्मा के साथ जाती हैं 1) ज्ञान या विध्या 2) कर्म और 3) पूर्वप्रज्ञा (संस्कार)। विद्या का अर्थ है आराधना, वह भावना (इच्छा) जो जन्म से लेकर समय-समय पर कर्म का रूप लेती है। भावना (उपासना) और कर्म मिलके संस्कार (पूर्व-चेतना) बनने है। जो वासना का रूप लेती है और जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवके साथ रहती है और समय-समय पर उसके अनुसार मनुष्य को नचाती है। ऐसी वासनाओं के आधार पर ही हमारी प्रकृति, कार्य, पसंद और नापसंद, इच्छाओं आदि का निर्माण होता है। हम सभी जानते हैं कि हम अपना पूरा जीवन सिर्फ नाचते रहेते हैं क्योंकि हमारी इच्छाओं, स्वभाव, पसंद और नापसंद पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। हम नहीं जानते कि कोई इच्छा या काम कब पैदा होगा, किस पर हमें प्यार आएगा या नफ़रत होगी ये तक हमारे हाथों में नहीं है, ऐसी सभी परिस्थितियां पूर्वनिर्मित वासनाओ द्वारा निर्मित हैं। उदाहरण के तोर पे, सीताजीको एक स्वर्णमृग प्राप्त करने इच्छा हुई और पुरे रामायण का सर्जन हो गया। एक बार जब कोई इच्छा उत्पन्न हो जाती है, तो व्यक्ति उसकी पूर्णता के लिए अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष प्रयास करते हुए, उसकी प्राप्ति के बारे में संकल्प करता है, जिसे कर्म उत्पन्न होता है, जो कर्म अपना चिह्न छोड़ देता है, उसी तरह अनंत जन्मों से काम-संकल्प-कर्म और संस्कार की परंपरा चल रही है। हमने वासना का एक ढेर बनाया है। जितना हम इस शरीर से भुगत पाते है उतना भुगतने बाद हम बचे हुए कर्मों का आनंद लेने के लिए कई नए जन्मों और शरीरों को प्राप्त करते हैं और ऐसे ही यह परंपरा जारी रहती है। इसीलिए भगवद-गीता में कहा गया है कि अंत समय पर (मृत्यु के समय) आप जो सोचते हैं (जैसी वासना होगी) उसी के अनुसार आपको नया जन्म या शरीर मिलेगा। लेकिन यह कभी न भूलें कि आपने अपने पूरे जीवन में निरंतर जो अभ्यास किया है वही अंत में याद आता है। जिसने जीवन भर धन का पीछा किया है, उसे अंत समय पर कभी भी भगवान की याद नहीं आयेगी या मुक्ति की इच्छा नहीं होगी, यही कारण है कि शास्त्र पूरे जीवन के लिए वासनानाश और तपस्या का अध्ययन करने की सलाह देते हैं, जो बहुत ही वैज्ञानिक है।

वासना का अर्थ और कार्य जानने के बाद, स्वाभाविक प्रश्न यह है कि हम यह कैसे जाने हैं कि हमारे अंदर वासना है या नहीं? वासना की पहचान करने का एक आसान तरीका हमारे अपने व्यवहार का अध्ययन करना है। सामान्य तौर पर, हमारा व्यवहार कई प्रकार का होता है जैसे 1) आवेगी व्यवहार 2) विवेकाधीन व्यवहार 3) त्वरित व्यवहार 3) वांछित या पूर्व निर्धारित व्यवहार आदि। यह समझना कि जब हमारा व्यवहार अति आवेगपूर्ण होता है, तो वासना से भरा होता है। आवेग वह है जिसके हम कब्जे में हैं, जिसके माध्यम से कर्म अनजाने में या पूर्व इच्छा के बिना हो जाता है अर्थात् अनिच्छा से। जैसे यदि आपको मुफ्त में कुछ मिलता है, तो आप इसे लेना चाहेंगे, भले ही यह उपयोगी नहीं है, जब आप किसी को आगे बढ़ते हुए देखेंगे तो आपको ईर्ष्या होगी और हम इसके साथ मुकाबला करेंगे, वैसे ही किसी के अधिकार को मारने की इच्छा होना, (कई लोग भाईबंधू एवम रिश्तेदारों का अधिकार छीन लेते हैं)। क्रोध का जन्म होना, किसी अजनबी पर प्यार या सहानुभूति पैदा होना, ये सभी आवेगपूर्ण व्यवहार के उदाहरण हैं। जिसके पीछे वासना जिम्मेदार है। हम ऐसे आवेगों या वासना से शासित हैं। वास्तव में, हम वासना के गुलाम हैं, हमारी अनिच्छा होते हुए भी क्रोध-घृणा, प्रतिस्पर्धा, चोरी, अहंकार आदि उत्पन्न होते है, जिसके पीछे कई जन्मों का लेन-देन, भाग्य, उस दिशा का अत्यधिक चिंतन आदि जिम्मेदार हैं। इसीलिए शास्त्र सलाह देता है कि व्यक्ति को अयोग्य प्रेरणाओं और अनुचित विचारों (कार्यों) से दूर रहना चाहिए जो उस वासना को अंकुरित करते हैं जो बीज के रूप में हमारे मनमे संग्रहित है। हम जानते हैं कि यदि किसी बीज को मिट्टी में दबाया जाता है, तो वह बारिश के साथ उग आता है। इस प्रकार बीज से पौधों के अंकुरण के लिए अकेले बारिश जिम्मेदार नहीं है। बारिश सिर्फ एक बहाना है। वर्षा बिना बीज के कुछ नहीं कर सकती। यदि बीज को अंकुरित होने के लिए सही वातावरण (यानी मिट्टी, खाद, बारिश, धूप) नहीं मिला, तो यह निश्चित समय में नष्ट हो जाएगा। संक्षेप में कहे तो , हम बिलकुल स्वतंत्र नहीं हैं, हम वासना के गुलाम हैं, हम सिर्फ इसके नचाये नाचते हैं। हम अंतरात्मा की आवाज को सुने बिना वासना के नियम के तहत कई जन्मों से गुजरते हैं।

ऐसी वासना के दो प्रकार हैं: १) शुभवासना और २) अशुभवासना। शुभवासना मतलब धर्मवासना, जो पूर्व-निर्मित भी हो सकती है और प्रयास से भी प्राप्त की जा सकती है, जैसे कि दैवीसंपदा (सद्गुण)प्राप्त करना, दान, तपस्या, बलिदान, आदि शुभवासना के उदाहरण हैं। जिससे जीवन का कल्याण संभव हो पाता है। जबकि दूसरी अशुभवासना या बुरीभावना जो स्वाभाविक रूप से पूर्वकर्मो या संस्कारों के कारण प्राप्त होती है। कई ऐसी अशुभ वासनाएँ हैं जैसे 1) शरीर की वासना – जिसमें शरीर को सजाने की, लोगों के सामने सुंदर दिखने के इच्छा होती है। २) लोकवासन का अर्थ है, समाज में प्रतिष्ठा और मान पाने की इच्छा। ३) शास्त्रवासना का अर्थ है, दुनिया के सभी शास्त्रों को पढ़ने की इच्छा। ऐसी कई प्राकृतिक और पूर्व-निर्मित वासनाएँ जो अशुभ हैं। जिसमें भटक जानेका या पतन का खतरा रहता है। जिसके कारण जीव अपने वास्तविक गंतव्य (परमात्मप्राति) पर वापस नहीं लौट सकता।

इस वासना से छुटकारा पाने के पांच मुख्य तरीके हैं।

1)शासन का स्वीकार या नियम को स्वीकार करना – जैसा कि हमने आगे देखा, वासना के तहत दास की तरह नाचने के बजाय, माता-पिता, गुरु, धर्म, शास्त्रों के शासन में रहना बेहतर है। क्योंकि जब तक हम सही या गलत को समझने के लिए परिपक्व और योग्य नहीं हो जाते, तब तक सिद्ध या सही प्रशासन का सहारा लेना आवश्यक है। सुशासन को स्वीकार करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि हम दूसरों को स्वीकार करते हैं। अर्थात हम मन और इंद्रियों को नियंत्रित करना सीखते हैं। जब हम गुरु, माता-पिता या शास्त्रों के अनुसार जीने के लिए दृढ़ हैं तो हमारा अशुध्धियो से बचाव अपनेआप हो जाता है। इस प्रकार किसी भी ज्ञान, कौशल या समझ के बिना बुराई से स्वचालित रूप से हम अपनेआप को बचा लेते है। अपनी बुद्धि के बिना, अज्ञान की स्थिति में भी, पाप, वासना से मुक्ति और भगवान की प्राप्ति संभव हो जाती है।

2) हिंदू संस्कृति में बताए गए सोलाह संस्कार किसी व्यक्ति को पवित्र, शुध्ध और वासनामुक्त करने के लिए अति उत्तम साधन या प्रणाली है, अतः वह सभी का सम्मान करे और उसके अनुसार कार्य करे।

३) आहार की शुद्धि – सिर्फ भोजन ही आहार नहीं है, आहार का मतलब है की जो भोजन हम अपनी पाँचों इंद्रियों द्वारा ग्रहण करते हैं, जैसे कि जीभ से बोलना और खाना, आँखों से देखना, कानों से सुनना, नाक से सूँघना और त्वचा से स्पर्श करना या अनुभव करना, ये सभी कर्म पवित्र बनने चाहिए। बुरा मत देखो, मत बोलो, मत करो। क्योंकि ये सभी पतन के सीढ़ी हैं। एक बार गिरने के बाद, वापस लौटना या संभलना बहुत मुश्किल है। पांच इंद्रियों द्वारा उत्पादित भोजन शरीर में कफ, पित्त और वात पैदा करता है। जो स्वास्थ्य और बीमारी के लिए जिम्मेदार कारण हैं। वासना का क्षय आसान हो जाता है यदि संपूर्ण दैनिक दिनचर्या इंद्रियों से शुद्ध हो।

४) कर्मयोग – वासनाओं से प्रेरित कर्म, फल प्राप्ति की इच्छा से प्रेरित कर्म, द्रढ़ संकल्प से होनेवाले कर्म बंधनरूप होते है। जो फिर से वासना-भावना-निश्चय-पूर्वप्रज्ञा (संस्कार)-कर्म और भाग्य का दुष्चक्र पैदा करता है। इस लिए कर्म ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए, निश्कामभाव से, कामवासना रहित करने से ही वासनानाश संभव है। जो वासनानाश का सबसे अच्छा तरीका है। जिसका विवरण भगवद गीता में दिया गया है, जिसे हम सभी जानते हैं।

५) पूजा-ध्यान-स्मरण आदि का निरंतर सानिध्य रखना वासनामुक्त होने के लिए आवश्यक है। एकांत में ध्यान, पठन, निधिध्यानासन आदि करना उत्तम है। अगर दो लोग मिलते हैं तो सत्संग और अगर एक बड़ा समूह इकट्ठा होता है तो भाषण या व्याख्यान की व्यवस्था करनी चाहिए। संक्षेप में, सभी प्रयासों के माध्यम से मन को भगवानमें (सर्वोत्तममें) व्यस्त रखना चाहिए। क्योंकि हम जानते हैं कि “खाली मन शैतान का घर”। मन की दिशा और विचारों की गुणवत्ता पर लगातार ध्यान देना चाहिए और निरंतर ये ध्यान रखना चाहिए कि मन किस दिशा में बारबार जाता है? ताकि अनुचित विचार मन में प्रवेश न कर सकें। साथ ही दिमाग में सबसे अच्छे विचारों को लाने की एवम स्थिर करने कोशिश करनी चाहिए।ऐसे विशिष्ठ अध्ययन को निर्बाध रूप से जारी रखें। प्रतिस्पर्धा को मित्रता में, ईर्ष्या को आनंद में, अहंकार को स्वीकृति में परिवर्तित करना चाहिए और वेदांत के चिंतन के माध्यम से वासना का क्षय करना चाहिए। इस प्रकार ध्यान कुछ और नहीं, बल्कि मन को “स्टेच्यु” कहने की एक प्रणाली है, यानी मन को शांत और स्थिर करने की प्रणाली। जिसे एक प्राकृतिक खेल की तरह लगातार खेला जाना चाहिए।

६) तत्वज्ञानप्राप्ति – मतलब अपने शुद्ध रूप में स्थिर रहना। आत्मा का शुद्ध रूप सत, चित और आनंद है। ताकि कुछ भी बुरा न हो, और लगातार जागृत रहे कि मैं शुद्ध आत्मा हूं और में कुछ बुरा कैसे कर सकता हु? ऐसी भावना को लगातार बनाए रखना पड़ता है। इसके अलावा, निरंतर प्रयास जारी रखना होगा क्योंकि बिना अध्ययन के कुछ भी हासिल करना संभव नहीं है। दृढ़ संकल्प और अध्ययन के माध्यम से अप्राप्य प्राप्ति भी संभव है। इसके अलावा, दुनिया में हर योनि में दर्द है ये समझने की कोशिश करनी चाहिए, अर्थात दुनिया के वास्तविक रूप को समझना ही तत्वज्ञान प्राप्ति कहलाता है। जिससे बच निकलने की इच्छा का होना ही सच्चा तत्वदर्शन है। इंद्रियाँ, मन-बुद्धि वासना का मुख्य स्थान है। मन और बुद्धि में सूक्ष्म वासना होती है और इंद्रियों में स्थूल वासना होती है। इस प्रकार उन सभी स्थानों से वासना को हटाकर स्थान की पहचान करने की कोशिश करना अनिवार्य है।

वास्तव में, तपस्या, दान, यज्ञ आदि के माध्यम से, हम उस अभिलाषा को दूर करना चाहते हैं, अर्थात् वासना को नष्ट करना चाहते हैं, ये सब वासना को स्थगित करने की व्यवस्था नहीं है पर हम इन सबसे वासनाको केवल स्थगित करते हैं। जो वास्तविक तपस्या नहीं है, जिसके कारण भोग के बीज एक समान रहते हैं और मोका मिलते ही फिर से अंकुरित हो जाते हैं, जेसे दस दिनों तक उपवास करना तप नहीं है, ऐसे तपमें सीमित समय के लिए हम भोग को स्थगित कर देते है और ग्यारहवें दिन भोजन की वासना पैदा हो जाती है। तपको सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि ऐसा न हो। समझ के साथ, अर्थात्, ज्ञान के अधिग्रहण के माध्यम से, इंद्रियों के रस को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। जब ये ज्ञात हो जाता है कि कुछ दर्दनाक है, तो इसे छोड़ना आसान हो जाता है। सांसारिक भोगवृत्ति अत्यंत दुखदायक हे ये वास्तविकता समझने से उसको छोड़ना आसन हो जाता है।

मानवजीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि जीवनमुक्ति (सभी प्रकार के शारीरिकबंधनों और सांसारिकबंधनों से मुक्ति) है क्योंकि यह सभी कष्टों की जड़ है। ऐसी मुक्ति के तीन साधन हैं: १) तत्वज्ञान की प्राप्ति २) मन की शुद्धि और ३) वासनानाश। लेकिन तत्वज्ञान की प्राप्ति और मनोशुद्धि वासनानाश के बिना संभव नहीं है। तो मुक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा वासनानाश है। केसर-बादाम के दूध को लहसुन, प्याज या हींग की बदबूवाले बर्तन में डाल दिया जाय, तो बदबू तो हींग, लहसुन या प्याजकी ही रहेगी। ठीक उसी तरह वासनायुक्त मनमे तत्वज्ञान का प्रकाश संभव ही नहीं। जब हम मिट्टी में सोनेकी क्यारी बनाते हैं, कस्तूरी खाद डालते हैं लेकिन प्याज बोते हैं, तो आपको क्या मिलेगा? वो हम बखूबी जानते हैं। सारांश ये हे की वासना किसे कहते हैं? इसका कार्य क्या है? इसके प्रकार क्या हैं? आदि की पहचान की जानी चाहिए और इसके विनाश के लिए उपाय किए जाने चाहिए। ताकि मानवजीवन की सर्वोत्तम उपलब्धि (जीवनमुक्तिकी प्राप्ति) संभवित हो सके।

~ शिल्पा शाह
प्रिन्सिपाल, एचकेबीबीए कॉलेज

Related

Tags: वास ही वासना है
ADVERTISEMENT
Previous Post

गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प – 3 जवान शहीद

Next Post

हमने चाही कुछ करीबी क्या करें

Gujarat Patrika

Gujarat Patrika

Related Posts

अजय देवगन ने किया मूवी मैक्स का उद्घाटन
Gujarat Patrika

अजय देवगन ने किया मूवी मैक्स का उद्घाटन

by Gujarat Patrika
March 25, 2023
49वां डेयरी उद्योग सम्मेलन गांधीनगर में आयोजित, केंद्रीय मंत्री श्री अमित भाई शाह ने दिया प्रेरक मार्गदर्शन
Gujarat Patrika

49वां डेयरी उद्योग सम्मेलन गांधीनगर में आयोजित, केंद्रीय मंत्री श्री अमित भाई शाह ने दिया प्रेरक मार्गदर्शन

by Gujarat Patrika
March 25, 2023
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गांधीनगर में गुजरात राज्य मार्ग विकास निगम लि. जीएसआरडीसी की बोर्ड बैठक संपन्न हुई
Gujarat Patrika

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गांधीनगर में गुजरात राज्य मार्ग विकास निगम लि. जीएसआरडीसी की बोर्ड बैठक संपन्न हुई

by Gujarat Patrika
March 25, 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल के अभिवादन यात्रा पर राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षण अधिकारी
Gujarat Patrika

मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल के अभिवादन यात्रा पर राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षण अधिकारी

by Gujarat Patrika
March 25, 2023
कलर्स पर ‘जुनूनियत’ और ‘उडारियाँ’ के महासंगम में देखिए ड्रामा, रोमांस और सस्‍पेंस
Gujarat Patrika

कलर्स पर ‘जुनूनियत’ और ‘उडारियाँ’ के महासंगम में देखिए ड्रामा, रोमांस और सस्‍पेंस

by Gujarat Patrika
March 25, 2023
विश्व कल्याण के लिए द्वारका में हो रहा श्री लक्ष्मी नारायण नवकुंडी महायज्ञ, मुख्यमंत्री ने दिया प्रसाद
Gujarat Patrika

विश्व कल्याण के लिए द्वारका में हो रहा श्री लक्ष्मी नारायण नवकुंडी महायज्ञ, मुख्यमंत्री ने दिया प्रसाद

by Gujarat Patrika
March 24, 2023
काम्‍या पंजाबी आ रही हैं कलर्स के शो ‘तेरे इश्‍क में घायल’ में वेयरवुल्‍फ बनकर आपका रोमांच बढ़ाने!
Gujarat Patrika

काम्‍या पंजाबी आ रही हैं कलर्स के शो ‘तेरे इश्‍क में घायल’ में वेयरवुल्‍फ बनकर आपका रोमांच बढ़ाने!

by Gujarat Patrika
March 24, 2023
मुझे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाने में हमेशा ही मजा आता है और ‘बेकाबू’ की अनूठी कहानी के जरिये मुझे बतौर ऐक्‍टर अपनी कला को और निखारने का मौका मिलेगा’’ – यह कहना है कलर्स के ‘बेकाबू’ में एक राक्षक, राणव का किरदार निभा रहे शालीन भनोट का
Gujarat Patrika

मुझे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाने में हमेशा ही मजा आता है और ‘बेकाबू’ की अनूठी कहानी के जरिये मुझे बतौर ऐक्‍टर अपनी कला को और निखारने का मौका मिलेगा’’ – यह कहना है कलर्स के ‘बेकाबू’ में एक राक्षक, राणव का किरदार निभा रहे शालीन भनोट का

by Gujarat Patrika
March 24, 2023
Next Post
हमने चाही कुछ करीबी क्या करें

हमने चाही कुछ करीबी क्या करें

  • Trending
  • Comments
  • Latest
थोल पक्षी अभयारण्य

थोल पक्षी अभयारण्य

November 5, 2020
कलर्स मोलक्की में तोरल रासगुप्ता साक्षी की भूमिका में नजर आएंगी

कलर्स मोलक्की में तोरल रासगुप्ता साक्षी की भूमिका में नजर आएंगी

March 21, 2021
इस राज्य में देश का पहला खिलौना क्लस्टर होगा, जिससे 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

इस राज्य में देश का पहला खिलौना क्लस्टर होगा, जिससे 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

February 28, 2021
कलर्स के ससुराल सिमर का सीज़न 2 में राधिका मुथुकुमार दूसरी पीढ़ी के सिमर की भूमिका निभाने वाली हैं

कलर्स के ससुराल सिमर का सीज़न 2 में राधिका मुथुकुमार दूसरी पीढ़ी के सिमर की भूमिका निभाने वाली हैं

April 6, 2021
सितम ढाते हुए सोचा करोगे

सितम ढाते हुए सोचा करोगे

0
बोल देना ….कोर्ट से बाबूजी आये थे

बोल देना ….कोर्ट से बाबूजी आये थे

0
क्या वह घर तुम्हारा है?

क्या वह घर तुम्हारा है?

0
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से हराया

0
मिर्ची ने गुजरात के 6 शहरों में एक नया मॉर्निंग शो लॉन्च किया

मिर्ची ने गुजरात के 6 शहरों में एक नया मॉर्निंग शो लॉन्च किया

March 10, 2023

महिला दिवस की भावना का यशोगान करने के लिये कलर्स के कलाकार हुए एकजुट

March 10, 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में गोदर्शन गाइड के ‘ज़ोनोसिस’ फीचर का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में गोदर्शन गाइड के ‘ज़ोनोसिस’ फीचर का शुभारंभ किया।

March 1, 2023
कलर्स के सितारों की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

कलर्स के सितारों की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

March 1, 2023

Recent News

मिर्ची ने गुजरात के 6 शहरों में एक नया मॉर्निंग शो लॉन्च किया

मिर्ची ने गुजरात के 6 शहरों में एक नया मॉर्निंग शो लॉन्च किया

March 10, 2023

महिला दिवस की भावना का यशोगान करने के लिये कलर्स के कलाकार हुए एकजुट

March 10, 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में गोदर्शन गाइड के ‘ज़ोनोसिस’ फीचर का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में गोदर्शन गाइड के ‘ज़ोनोसिस’ फीचर का शुभारंभ किया।

March 1, 2023
कलर्स के सितारों की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

कलर्स के सितारों की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

March 1, 2023
GUJARAT PATRIKA

Gujarat Patrika

Gujarat Patrika is a News Platform where all news will be in one place for Hindi and Gujarati Readers.

Follow Us

Browse by Category

  • Banks
  • Crime
  • Development
  • Economy
  • Environment
  • Food and beverage
  • Food items
  • Gujarat Patrika
  • Historical
  • Infrastructure
  • International
  • Law and justice
  • Law and Order
  • Lifestyle
  • Mix
  • National
  • Online Shopping
  • Science
  • Spiritual
  • Sports
  • Uncategorized
  • Vehicles
  • Wild life
  • Women empowerment
  • आंतरराष्ट्रीय
  • कला साहित्य
  • कृषि समाचार
  • खेल जगत
  • जोक
  • टेक्नोलॉजी
  • त्यौहार विशेष
  • धर्म
  • फिल्म एवं टेलीविज़न
  • बिज़नेस
  • मनोरंजन
  • राजनीती
  • राष्ट्रीय
  • विशेष
  • शिक्षण
  • स्वास्थ्य एवं फिटनेस
  • हिंदी समाचार
  • મનોરંજન
  • રાજનીતિ
  • રાષ્ટ્રીય
  • વિશેષ

Recent News

मिर्ची ने गुजरात के 6 शहरों में एक नया मॉर्निंग शो लॉन्च किया

मिर्ची ने गुजरात के 6 शहरों में एक नया मॉर्निंग शो लॉन्च किया

March 10, 2023

महिला दिवस की भावना का यशोगान करने के लिये कलर्स के कलाकार हुए एकजुट

March 10, 2023
  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact

© 2020 Gujarat Patrika - Developement and Design Right reserved by Gujarat Patrika.

No Result
View All Result
  • राष्ट्रीय
  • आंतरराष्ट्रीय
  • राजनीती
  • टेक्नोलॉजी
  • बिज़नेस
  • खेल जगत
  • मनोरंजन
  • कला साहित्य
  • स्वास्थ्य एवं फिटनेस
  • विशेष

© 2020 Gujarat Patrika - Developement and Design Right reserved by Gujarat Patrika.