आज सैमसंग ने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 के नए वैरिएंट के लांच की घोषणा की। गैलेक्सी ए51 8जीबी/128जीबी वैरिएंट में 27,999 रु. में मिलेगा। गैलेक्सी ए51 का इंटरनल स्टोरेज माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
गैलेक्सी ए51 का नया 8जीबी/128जीबी वैरिएंट तीन आकर्षक रंगों – प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश व्हाईट एवं प्रिज़्म क्रश ब्लू में मिलेगा। गैलेक्सी ए51 का 8जीबी/128जीबी वैरिएंट रिटेल चैनलों – ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, अग्रणी ई-कॉमर्स पोर्टल्स एवं सैमसंग. कॉम पर उपलब्ध होगा।
हर किसी को उपयोगी इनोवेशन एवं बेहतरीन मोबाईल अनुभव प्रदान करने के लिए बनाए गए गैलेक्सी ए51 में बेहतरीन फीचर्स, ज्यादा स्मार्ट क्वाड कैमरा एवं 6.5’’ इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो शानदान विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है तथा इसमें लंबे समय तक चलने वाली 4000 एमएएच की बैटरी है।
गैलेक्सी ए51 का क्वाड कैमरा सेटअप उन्नत 48 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा, नाईट मोड कैपेबिलिटी के साथ 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाईड लेंस, 5 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस एवं 5 मेगापिक्सल के डेप्थ कैमरा के साथ आता है। गैलेक्सी ए51 में एक्सिनोस 9611 चिपसेट है, जो एआई पॉवर गेम बूस्टर के साथ आता है तथा गेम खेलते वक्त फ्रेम रेट एवं स्टेबिलिटी बढ़ाकर पॉवर कंज़ंप्शन कम करता है। गैलेक्सी ए51 के साथ उपभोक्ता को सैमसंग पे मिलता है, जिसके द्वारा वो लगभग हर जगह अपने फोन का उपयोग कर भुगतान कर सकते हैं। गैलेक्सी ए51 सैमसंग के डिफेंस ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफार्म, सैमसंग नॉक्स द्वारा सुरक्षित है।
गैलेक्सी ए51 के कूल एवं इंटैलिजेंट ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशंस को बड़ी संख्या में लोगों ने पसंद किया है। ये फीचर्स भारत में विस्तृत कंज़्यूमर शोध पर आधारित हैं, इन्हें जनरेशन ज़ैड के उपभोक्ताओं को सहयोग करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, ताकि वो तीव्र व सुनियोजित जिंदगी जी सकें। उपयोगी कार्ड फीचर एसएमएस स्क्रीनशॉट में क्लटर को कम करता है। मल्टीलिंग्वल टाईपिंग मिलेनियल्स एवं जनरेशन जैड को स्थानीय भाषा में बात करने में समर्थ बनाता है। फाईंडर द्वारा यूज़र्स ऐप के कंटेंट को तेजी से तलाश सकते
हैं, जबकि स्मार्ट क्रॉप द्वारा यूज़र्स स्क्रीनशॉट का सबसे उपयोगी हिस्सा सेव, शेयर या एडिट कर सकते हैं।