कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या करने के बाद फरार गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया था। उसे यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालाकि शुक्रवार सुबह कानपुर के पास यूपी पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया। यूपी पुलिस ने कहा कि विकास दुबे गाड़ी पलटने के बाद एक पुलिस कर्मी की रिवोल्वर लेकर भागने का प्रयास किया था। वह 100 मीटर दूर चला गया उसे रुकने के लिए कहा लेकिन नहीं रुका फिर पुलिस को मजबूरन उस पर फायरिंग करना पड़ा।