पोर्श इंडिया ने अपनी नई प्रेरणादायक वीडियो सीरीज लॉन्च की है, जिसका नाम है ‘सोल स्टोरीज’। इन वीडियो क्लिप्स में अलग-अलग पृष्ठभूमि वाले तीन पोर्श मालिकों को दिखाया गया है। ये तीनों जिंदगी में अपने जुनून को बयां करते हैं। इनमें से हरेक की असाधारण जीवन यात्रा को अलग-अलग एपिसोड में दिखाया गया है। इनमें से हर एक अपने निजी विश्वासों, मूल्यों और जिंदगी में खुद के द्वारा चुने गए रास्तों की बात करता है। इन वीडियो की थीम है, प्रेरणा, संतुलन और वक्त।
पोर्श इंडिया में सेल्स-हेड आशीष कौल कंटेट निर्माण पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, ‘हमने अपने ग्राहकों की कहानी बताने के लिए ‘सोल स्टोरीज़ को लॉन्च किया। इनमें से हर एक कहानी उतनी ही खास है, जितनी की उनकी कार। ये कहानियां उन लोगों के बारे में हैं, जो परंपराओं की बेड़ियां तोड़ते हुए अपने दिल की आवाज सुनते हैं। इन कहानियों को लाने की वजह यह है कि हम चाहते हैं कि लोग प्रेरित हों, उनका विश्वास दृढ़ हो और उनमें जुनून पैदा हो सके। यही वे चीजे हैं, जो बुनियादी स्तर पर पोर्श ब्राण्ड से जुड़ी हैं।’’
पहले वीडियो में एहसान सूरी को दिखाया गया है, जो कि एक सक्रिय और अपरंपरागत फोटोग्राफर हैं, जो निरंतर नई प्रेरणाओं की तलाश में रहते हैं। उनकी इस यात्रा में उनका स्थायी साथी है एक पोर्श 911 Carrera 4 कार, जिसका वे नई कहानियों और अनुभवों की खोज में लगातार इस्तेमाल करते हैं।
इस सीरीज में केरल की पोर्श मालिक पार्वती पिल्लई भी शामिल हैं। पार्वती एक हेल्थ केयर एंटरप्रेन्योर हैं, जो संतुलन बनाए रखने वाली जिंदगी में अपने सबसे मजबूत मूल्यों की बात करती हैं। अपनी जिंदगी में स्थायित्व पाने के लिए उन्हें जिन चीजों की दरकार है, उन्हें पाने में उनकी पोर्श 718 Cayman कार की एक ड्राइव काफी मददगार साबित होती है।
तीसरे ऐपिसोड में राजेंद्र कुमार जैन को प्रस्तुत किया गया है। वह अपने पिता की कहानी सुनाते हैं, जो उन्हें समय की कीमत का पाठ पढ़ाया करते थे। इससे आगे चलकर समय से परे जो चीजें और प्राचीन वस्तुएं होती हैं, उसके प्रति अपने जुनून की तलाश में प्रेरणा मिली। राजेंद्र को 1965 से अपनी पोर्श 356 SC पर सवारी करते मुंबई की गलियों में देखा जा सकता है।
पोर्श इंडिया की ‘सोल स्टोरीज़’ के तीन एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें:
वीडियो 1: Soul Stories | Rajendra Kumar Jain | Time
वीडियो 2: Soul Stories | Paravathy Pillai | Balance
वीडियो 3: Soul Stories | Ishaan Suri | Inspiration