लोग बिल्डिंग सिर्फ रहने के लिए नहीं परन्तु एक लाइफस्टाइल देने के लिए भी बनाते है, ऐसेही एक डेवलपर मानव इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा वड़ोदरा में मुकेश अम्बानिकी एंटीलिया बिल्डिंगसे प्रेरणा लेकर श्री बालाजी स्काई राइज़ नामक कमर्शल, ऑफिस और रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी बनाई है |
देखनेवाली बात यह है के इसकी डिज़ाइन आपको अपनी मॉर्डन लुक और आधुनिक कंस्ट्रक्शन के सामर्थ्यका परिचय देंगी | आप यह वीडियो देख कर उस प्रोजेक्टकी खूबसूरती देख सकते है हमने इस प्रोजेक्टकेँ बारेमे और जानने के लिए हमने बालाजी ग्रुप के ग्रोथ कंसल्टेंट विज़न रावल से बात के और जाना के क्या है यह प्रोजेक्ट. उन्होंने हमें बताया के यह एक अत्याधुनिक स्टील प्लेट से बना है जो वदोदरामे पहेली बार श्री बालाजी ग्रुप के द्वारा बनाई गई है , इसके आलावा यहाँ शोरूम की हाइट भी सबसे अधिक है और लोगोकी सहूलियत के लिए फ्लेट और कॉमर्शियल का पार्किंग भी अलग रखा हुआ है , यहाँ मल्टीप्लेक्स सिनेमा और शॉपिंग ज़ोन के आलावा हर ऑफिस पे एक वर्टिकल गार्डन भी प्लान किया हुआ है जो आपको पर्यावरणके समीप ले जायेगा उन्होने बताया के हम घर से ज़्यादा लाइफस्टाइल बनाने में ध्यान देती है, जिसका उद्देश्य २०२० नहीं २०३० का घर बनाने का है जिससे भविष्यकी एमिनिटीज और वेल्यू दोनों मिल पाए. पुरे वेस्टर्न भारतमें जो नहीं है वह हे २ लाख १० हज़ार स्क्वेर फुट का ४२+ एमिनिटीज वाला क्लब जो शरू होता है ज़मीं के ६० फिट से !!
किसीने ७ बेडरूम हॉल किचन के सुपर लक्जूरियस फ्लेट्स की कल्पना भी नहीं की होगी अहमदाबाद में जो इन्होने बनाया ही नहीं बसा भी दिया !! यह वह बिल्डर है जो अनेक पारितोषिक और अवार्ड्स से सन्मानित हो चुके है अपनी क्वॉलिटी , डिज़ाइन और विज़नरी सोच के लिए. इनका नाम है श्री बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर और जिनके CMD है आशीषभाई शाह, और श्री बालाजी इंफ्रास्टक्चरने अहमदाबाद, वड़ोदरा और महेसाणा में अनेक अंतर्राष्ट्रीय कक्षा के प्रोजेक्ट को बनाया है श्री बालाजी ग्रुप एक ६ स्टार रेटिंग वाली लिस्टेड कंपनी है