भारत की क्यारी-क्यारी पर
इसकी महकी फुलवारी पर,
इसके खेतों, खलिहानों पर
इसकी मोहक मुस्कानों पर,
जन्मसिद्ध अधिकार हमारा।
हमें वतन प्राणों से प्यारा।।
अरे विदेशी इधर न आना
मत इसकी मुस्कान चुराना,
आजादी के हम दीवाने
चलते हरदम सीना ताने,
हमको याद ‘तिलक’ का नारा।
हमें वतन प्राणों से प्यारा।।